"" मेरे गुरुवार ने कहा था ""
मेरे गुरुवर ने कहा था, जिंदगी एक तुफा है
कभी छोटे कभी बड़े तुफा इसमें आते चले जायेंगे
बस तुम तुफानो से लड़ते रहना
में रहू ना रहू तुम तुफानो से लड़ते रहना
तुफा खुद गले से लगा लेंगे तुम्हे अपना समझकर
बस तुम तुफानो से लड़ते रहना
लोग देते है बद्दुआ, मगर वो तुम्हे खुशी देंगे
उनसे लड़ लेने के बाद, बस तुम तुफानो से लड़ते रहना
रुकना मत - रुकना मत, किसी एक तुफा से लड़ लेने के बाद
जिंदगी तुम्हे और भी तुफा देती चली जायेगी, हर एक तुफा से लड़ लेने के बाद
बस तुम तुफानो से लड़ते रहना
मंजिलों को खुद ब खुद अपने सामने पाओगे
तुफानो से लड़ लेने के बाद
में रहू न रहू, तुम तुफानो से लड़ते रहना
बस तुम तुफानो से लड़ते रहना
लेखक :- सुल्तान सिंह "" जसरासर ""
m- 07742904141
No comments:
Post a Comment